MENU

प्रधानमंत्री के द्वारा देश के प्रति जिस कर्तव्यनिष्ठाा को निभाया जा रहा, उससे हम सभी को सीख लेनी होगी : डॉ० अशोक राय



 16/Aug/25

वाराणसी। हरहुआ सरायकाजी स्थित लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्ट्टियूट में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंध निदेशक डॉ० अशोक राय ने ध्वजारोहण कर भारतीय तिरंगे को सलामी देते हुए, राष्ट्रगान के साथ सभी को आजादी का महत्व बताया। इसके साथ ही संस्थान व ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया।

लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्ट्टियूट में सुबह निर्धारित समय पर पहुंचे इंस्ट्टियूट के प्रबंध निदेशक व भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डॉ० अशोक राय ने ध्वजारोहण कर सभी को जश्ने आजादी की शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि सैकड़ों शूरवीरों के बालिदान के बाद हमें यह आजादी मिली है, हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि इस आजादी को सहेज कर रखें। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का सभी को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के प्रति जो कर्तव्यनिष्ठा निभायी जा रही है आने वाली पीढ़ी को इससे सबक लेना होगा। इस अवसर पर संस्थान व ग्रामीण क्षेत्रों में "एक पौधा मां के नाम"अभियान के तहत ग्रामीणों में पौधा का वितरण करते हुए पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रागिनी राय,अवधेश तिवारी,अजय पटेल,जितेंद्र प्रसाद,निशा वर्मा,ज्योती सिंह,शशी कनौजिया,ममता पटेल एवं नर्सिंग के छात्र व छात्राएँ उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7683


सबरंग