MENU

आर० एस० वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस,भव्य प्रस्तुतियों से बच्चों ने अमर सपूतों को किया नमन



 16/Aug/25

स्थानीय राजा तालाब स्थित आर. एस. वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह स्कूल में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। हाथ में तिरंगा लिए बच्चों ने विविध करतब दिखाकर मन मोह लिया। विद्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारे और तिरंगे से सजाया गया था, जिसकी छटा देखते बन रही थी ।

आर एस वर्ल्ड स्कूल परिसर में राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय की ट्रस्टी सदस्य शांभवी जायसवाल ने जैसे ही ध्वजारोहण किया, संपूर्ण परिसर भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि हमारा गणतंत्र हमारे आने वाली पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित है और हमें तन मन से इसकी रक्षा करनी है। उन्होंने देश के अमर सपूतों को नमन करते हुए बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नर्सरी के विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने इंडिया वाले, गीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी एक से बढ़कर एक रंगा-रंग प्रस्तुतियों से अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने रोलर स्केटिंग के माध्यम से चक दे इंडिया, गीत पर हाथ में तिरंगा लिए मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के अंत में विद्यालय की सभी ने सामूहिक राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय में बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण के पश्चात स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3963


सबरंग