वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवा, रमना वाराणसी के प्रांगण में 79वीं स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण बहुत ही आकर्षक ढंग से किया गया।
सर्वप्रथम अलग-अलग परिधान से सुसज्जित विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ पंक्तिबद्ध होकर मुख्य अतिथि के सानिध्य में समवेत तिरंगा यात्रा निकालकर आस-पास के लोगों को आज़ादी के प्रति जागरूक किया और छात्रा दीक्षा पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवास पर जोरदार भाषण दिया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को गति देते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों ने व एन.सी.सी. की टुकड़ी ने ध्वज को परेड करते हुए सलामी दी। पुनः देश के वीर शहीदों को याद करते हुए भाषण व सामूहिक देशभक्ति गीत की मनोहारी प्रस्तुति देख सभी गद्गद कंठ से सराहित किए गये। स्वतंत्रता के महत्व के बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे ने विस्तार से व्यक्त किया।
अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक ने कहा कि "स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन ही नहीं है बल्कि संकल्प का भी दिन है," हम अपने राष्ट्र को शिक्षा, संस्कार और सेवा के मार्ग पर आगे ले जायें। सभी नागरिकों को चाहिए कि प्रत्येक को परोपकारी दृष्टि से देखें और सबकी मदद करें। यही सच्ची देश-भक्ति कहलाएगी, क्योंकि हमारा समाज स्वकेंद्रित हो गया है।
कार्यक्रम का संचालन अंकित सिंह व श्रेया ने संयुक्त रूप से तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले० एम०एस० यादव (रि०) ने किया। उक्त अवसर पर मंजूलता शर्मा, विनोदकुमार, मिर्जा विलायत वख्त, नदीम अंसारी, तृप्ति शुक्ता, अमित कुमार, अनुराधा दीक्षित, फूलकुमारी, शीला श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, एस.के. शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, इत्यादि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।