MENU

स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरेट वाराणसी की यातायात पुलिस लाइन में हुआ ध्वजारोहण, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने किया ध्वजारोहण



 15/Aug/25

स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ के पावन अवसर पर कमिश्नरेट वाराणसी की यातायात पुलिस लाइन में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वज वंदन के बाद राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं जवान उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए शिवहरी मीणा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने सभी अधिकारियों और जवानों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने का आह्वान किया। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनसेवा में तत्पर रहने और एक सुरक्षित, सशक्त एवं प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का संकल्प भी दिलाया।

शिवहरी मीणा ने पुलिस बल को महिला सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क के क्षेत्रों में और अधिक संवेदनशीलता व दक्षता के साथ कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

समारोह के अंत में सभी उपस्थित जनों को मिठाइयाँ वितरित की गईं और आपसी सौहार्द एवं देशभक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी तथा यातायात पुलिस बल के जवानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7532


सबरंग