ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया तथा स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कर्तव्यपरायणता और नियमों के पालन का संकल्प लिया गया। उपाध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की त्याग-तपस्या से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने पर बल दिया।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया और सभी से स्वच्छता एवं हरियाली बढ़ाने को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आग्रह किया गया तथा स्वल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
">आज प्रातः 8:00 बजे वाराणसी विकास प्राधिकरण प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, सचिव डॉ० वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव डॉ० गुणाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, जोनल अधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया तथा स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कर्तव्यपरायणता और नियमों के पालन का संकल्प लिया गया। उपाध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की त्याग-तपस्या से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने पर बल दिया।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया और सभी से स्वच्छता एवं हरियाली बढ़ाने को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आग्रह किया गया तथा स्वल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।