MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने नवीन अभिलेखागार में अभिलेख संरक्षण कार्य की समीक्षा बैठक



 14/Aug/25

आज दिनांक 14.08.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ० वेद प्रकश मिश्रा द्वारा नवीन अभिलेखागार में समस्त अनुभागों की पत्रावलियों/अभिलेखों को सुरक्षित/संरक्षित किये जाने व रखे जाने के कार्यों की समीक्षा की गयी। इसके क्रम में अवगत कराया गया कि अब तक विभिन्न अनुभागों की कुल 7215 पत्रावलियॉ नवीन अभिलेखागार में प्रेषित की गयी है , जिनका मिलान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कार्यालय भवन के द्वितीय तल पर स्थित टिनशेड में रखी गयी विभिन्न अनुभागों की समस्त पत्रावलियॉ/अभिलेखों को विलम्बतम एक सप्ताह के अन्दर वर्षवार सूचीवद्ध करते हुए नवीन अभिलेखागार में प्रेषित करना सुनिश्चित् करने हेतु सभी अनुभागाध्यक्षों एवं जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6816


सबरंग