वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस, हर घर तिरंगा तथा सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष विषय पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज, बहोरनपुर में 15 एवं 16 अगस्त 2025 को दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में सीबीसी के सहायक निदेशक डॉ. लालजी ने आज कार्यक्रम प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
दो दिवसीय कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा श्रीमती रीना साहनी बिरहा पार्टी की प्रस्तुति शामिल होगी। बिरहा दल ने 14 अगस्त को पंचायत भवन बहोरनपुर में गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
कार्यक्रम स्थल पर मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गयी, जिसमें आमजन को सरकार की प्रमुख योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गयी।