महामंत्री अभिलेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान में सरकार व्यापारियों को उद्योग की श्रेणी में शामिल नहीं कर रही है, जिसके कारण उन्हें बैंक से सस्ते ऋण, बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने सरकार से मांग की कि टेंट व्यापार को औद्योगिक दर्जा देकर सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने भी सरकार से मांग करते हुए कहा कि टेंट उद्योग लाखों लोगों को रोजगार देता है, इसलिए इसे विशेष मान्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से एकजुट होकर इस मांग को मजबूत करने का आह्वान किया।
उक्सत समारोह में नए पदाधिकारियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर प्रदेश, मंडल और ज़िले के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सलीम मुराद, मनोज अग्रवाल, मिर्ज़ा अहमद बेग, रिज़वान अहमद, तारिक अहमद, जितेंद्र कुमार, इमरान सैफी, अजय गुप्ता, फैयाज़ खान, पंकज कुमार, हसीब मंसूरी समेत अन्य गणमान्य शामिल थे।
">टेंट व्यापारी एसोसिएशन के 21वें वार्षिक समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री अभिलेश वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि टेंट व्यापार को सरकार द्वारा उद्योग का दर्जा दिया जाना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र के व्यापारियों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
महामंत्री अभिलेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान में सरकार व्यापारियों को उद्योग की श्रेणी में शामिल नहीं कर रही है, जिसके कारण उन्हें बैंक से सस्ते ऋण, बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने सरकार से मांग की कि टेंट व्यापार को औद्योगिक दर्जा देकर सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने भी सरकार से मांग करते हुए कहा कि टेंट उद्योग लाखों लोगों को रोजगार देता है, इसलिए इसे विशेष मान्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से एकजुट होकर इस मांग को मजबूत करने का आह्वान किया।
उक्सत समारोह में नए पदाधिकारियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर प्रदेश, मंडल और ज़िले के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सलीम मुराद, मनोज अग्रवाल, मिर्ज़ा अहमद बेग, रिज़वान अहमद, तारिक अहमद, जितेंद्र कुमार, इमरान सैफी, अजय गुप्ता, फैयाज़ खान, पंकज कुमार, हसीब मंसूरी समेत अन्य गणमान्य शामिल थे।