MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने जोन-3, 4 एवं 5 के कार्यों की समीक्षा बैठक



 14/Aug/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ० वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज जोन-3 (दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक, कोतवाली), जोन-4 (भेलूपुर, नगवां) तथा जोन-5 (रामनगर, मुगलसराय) की कार्य प्रगति (01 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 तक) एवं विगत तीन माह की मासिक प्रगति रिपोर्ट (MPR) तथा पूर्व में दिये गए निर्देशों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, जोन-4 के संजीव कुमार, जोन-5 के प्रकाश, अवर अभियंता राजू कुमार, मुख्य भवन लिपिक, विन्यास लिपिक सहित अन्य लिपिक उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई:-

  • *आलोच्य अवधि में शमन मानचित्रों की स्वीकृति
  • शमन शुल्क की वसूली
  • IGRS पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों पर कार्रवाई
  • नकारात्मक फीडबैक वाले मामलों में सुधार
  • अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
  • अनाधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल / डीजल / सीएनजी फीलिंग स्टेशनों पर कार्यवाही
  • टॉप-10 बकायेदारों की समीक्षा

बैठक में बताया गया कि आलोच्य अवधि में कुल 03 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए तथा शमन शुल्क के रूप में कुल ₹31,09,555.00 की राशि प्राधिकरण कोष में जमा की गई। निर्धारित लक्ष्य की तुलना में कम राजस्व प्राप्त होने पर सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुराने लम्बित शमन मानचित्रों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

साथ ही, सभी जोनल अधिकारियों एवं अवर अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक मानचित्र स्वीकृत कर शमन शुल्क की वसूली सुनिश्चित करें, ताकि राजस्व वृद्धि के साथ-साथ योजनान्तर्गत विकास को गति मिल सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2334


सबरंग