MENU

शाह एजुकेशनल सेंटर के बच्चों ने कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक की श्रेणी में विद्यालय का मान बढ़ाया



 17/Jul/20

सीबीएसई 2020 कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में शाह एजुकेशनल सेंटर रतनपुर के विद्यार्थियों ने सर्वोच्च अंक की श्रेणी में आकर चंदौली विद्यालय, अध्यापक एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। जिसमें फातिमा तहरीन 90.2 %अनुराधा सिंह 90% अंक हासिल किया।

उक्त परिणाम से अवगत होते हुए विद्यालय के प्रबंधक हाजी वसीम अहमद एवं प्रधानाचार्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य उपांशु सिन्हा ने कहा कि विद्यालय का रिजल्ट विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों ने विद्यालय के विकास में एक नया आयाम जोड़ दिया। प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने कहा कि विद्यालय एवं विद्यार्थियों का उचित सहभागिता ही अच्छे परिणाम की तरफ ले जाता है। हम सभी अध्यापक एवं एवं सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2426


सबरंग