वाराणसी, 13 अगस्त 2025। भारत सरकार की पहल ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इस अभियान की औपचारिक शुरुआत कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी के आवास पर की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा कुलपति को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया, जिसे उनकी उपस्थिति में उनके आवास पर फहराया गया।
इस आयोजन के दौरान कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा, सहायक कुलसचिव (सामान्य प्रशासन) श्री अशोक कुमार शर्मा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. स्वप्ना मीणा तथा कुलपति आवास के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा एवं सहायक कुलसचिव श्री अशोक कुमार शर्मा ने भाग लिया।
बैठक में कुलसचिव ने विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी साझा की, जिनमें प्रमुख रूप से:
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना को 1200 तिरंगे झंडे उपलब्ध कराए गए हैं, जिनका वितरण विश्वविद्यालय परिसर के निवासियों एवं आस-पास के क्षेत्रों में नि:शुल्क किया जा रहा है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय, देशभक्ति की भावना को सशक्त करने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।