MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में पेट एवं लिवर के इलाज के लिए अत्याधुनिक एंडोस्कोपी टावर का शुभारंभ



 13/Aug/25

एपेक्स हॉस्पिटल में पेट एवं लिवर के इलाज के लिए अत्याधुनिक एंडोस्कोपी टावर का शुभारंभ पेट एवं लिवर संबंधित बीमारियों की जाँच हेतु नवीनतम एंडोस्कोपी तकनीक एवं बिना चीर-फाड़ के सटीक इलाज के लिए एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग ने उपलब्ध सुविधाओं का उच्चीकरण करते हुए विशेषज्ञों डॉ एसएस परिहार एवं डॉ अभिषेक वर्मा ने ऊपरी पाचनतंत्र की सफल एंडोस्कोपी प्रक्रिया के साथ अत्याधुनिक फ्यूजीफिल्म हाईडेफनीशन एंडोस्कोपी टावर का शुभारंभ किया। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने गेस्ट्रो टीम को बधाई देते हुए अवगत कराया कि अब पूर्वाञ्चल के मरीजों को बिना चीर-फाड़ के गेस्ट्रो संबंधित नवीनतम इलाज जैसे पेट, लीवर और अग्न्याशय की बीमारियों की सटीक पहचान और सैंपल लेने की सुविधा, कैंसर आदि बीमारी के लिए एडवांस्ड एंडोस्कोपिक बायोप्सी, पेट और भोजन नली की गांठें व शुरुआती कैंसर का इलाज, निगलने में दिक्कत, पेट का रास्ता बंद होने पर नया रास्ता बनाकर लेता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4731


सबरंग