कमिश्नरेट वाराणसी के थाना कैंट की पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी बीती रात 12 जून को करीब 11:35 बजे जेएचवी मॉल के पास पिज्जेरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान हुई। दोनों युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों शिवम निगम( 21 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार,तूतीपुर, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर, अभिषेक तिवारी (18 वर्ष) पुत्र अनित कुमार तिवारी, गौरा, थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला है।