MENU

  लाइब्रेरियन डे-विद्यार्थियों में पढ़ने का जुनून जगाने का पर्व जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में लाइब्रेरियन डे का हुआ आयोजन



 12/Aug/25

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के  बाबतपुर कैंपस में आज लाइब्रेरियन डे का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पुस्तकालय विज्ञान के जनक कहे जाने वाले डॉ. एस. आर. रंगनाथन के चित्र पर  शिक्षकों व छात्र–छात्राओं ने माल्यार्पण के साथ किया गया। पुस्तकालय अधीक्षक अनिता जायसवाल एवं मो. इरफान ने डा. रंगनाथन की जीवनी व पुस्तकालय दिवस के इतिहास के बारे में बताया।

इसके बाद छात्र–छात्राओं  विभव, प्रांजल पाण्डेय, अरूनिमा, हिमानी, शहनाज ने पुस्तक पढ़ने के महत्व पर अपने विचार रखे। विद्यालय के मेधावी एवं पुस्तक-प्रेमी छात्रों को आर्डेंट रीडर के रूप में सम्मानित भी किया गया।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तकों के प्रति रुचि एवं आदत विकसित करना महत्वपूर्ण है। तकनीक और मोबाइल के युग में पुस्तकों का महत्व और भी बढ़ गया है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के.जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7940


सबरंग