MENU

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न



 11/Aug/25

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह जुलाई 2025 के जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पोषण ट्रैकर एवं कन्वर्जन्स विभाग से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की गयी। इसमें आईसीडीएस के शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरण एवं विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बंध में, पोषण ट्रैकर पर होम विजिट परियोजना की स्थिति, पोषण ट्रैकर पर 0 से 6 वर्ष के बच्चों के सापेक्ष मापन क्षमता की स्थिति, एसएनबी और पोषण ट्रैकर पर सैम,मैम और अति कुपोषित बच्चों की संख्या,आधार वेरीफिकेशन परियोजना की स्थिति आदि की बिंदुवार समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना विशेष पंजीकरण पखवाड़ा 15 जुलाई 25 से 15 अगस्त 2025 तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर के बच्चों को अक्षर ज्ञान, संख्या ज्ञान,कलर ज्ञान, आकार ज्ञान इत्यादि अर्थात पोषण से पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्बैत ठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी डी० के० सिंह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर०बी०एस०के०), उपायुक्त मनरेगा, यूनिसेफ प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7165


सबरंग