MENU

"आकाशगंगा का उत्सव: जैपुरिया में प्लैनेटेरियम एक्सपो की धूम"



 11/Aug/25

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में  : दिवसीय प्लैनेटेरियम एक्सपो का विशेष आयोजन

हजारों छात्रछात्राओं ने किया ब्रह्मांड की गहराइयों का अनुभव

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के  बाबतपुर कैम्पस में प्लैनेटेरियम एक्सपो कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह व छात्र परिषद के छात्र - छात्राओं ने फीता काट कर किया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष अनुसंधान और वैज्ञानिक सोच की ओर प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम में प्रवेश द्वार पर बच्चों के लिए टिकट काउंटर बनाया गया था, जहाँ से वे टिकट लेकर प्लेनेटेरियम हॉल में प्रवेश कर पा रहे थे।

प्लैनेटेरियम के विशेष डोम में सभी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने तारों, ग्रहों और आकाश गंगाओं का रोमांचक 360 डिग्री नज़ारा देखा। साथ ही आयोजित की गई अन्य गतिविधियाँ- जैसे खगोल क्विज, रॉकेट मॉडल प्रदर्शनी, और सेल्फी कार्नर इत्यादि, बच्चों के लिए विज्ञान की दुनिया के नए द्वार खोल रही हैं।

चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि "बच्चों में जिज्ञासा और अवलोकन की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों की अहम भूमिका होती है। जब वे ब्रह्मांड को करीब से अनुभव करते हैं, तो विज्ञान उनके लिए एक जीवंत अनुभव बन जाता है।"

छात्र-छात्राओं का अनुभव

 

इस अनोखे आयोजन में कक्षा I से XII तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, खगोल एवं अंतरिक्ष से जुड़े अद्भुत रहस्यों को करीब से देखा और महसूस किया।

कार्यक्रम के दौरान अत्याधुनिक डिजिटल डोम के माध्यम से छात्रों को सौरमंडल, नक्षत्रों, चाँद और ग्रहों की रोमांचक यात्रा कराई गई। बच्चों ने न केवल शैक्षणिक दृष्टि से लाभ उठाया बल्कि ब्रह्मांड के अनजाने पहलुओं को भी समझा।

कक्षा VIII  की छात्रा आस्था गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा "मैंने पहली बार इतने करीब से चाँद के गड्ढे और मंगल ग्रह की सतह देखी। ऐसा लगा जैसे मैं सचमुच अंतरिक्ष में पहुँच गई हूँ।"

        कक्षा IX के छात्र अर्पित सिंह ने उत्साहपूर्वक कहा —"मोबाइल प्लानेटेरियम ने मुझे प्रेरित किया कि मैं भविष्य में स्पेस साइंटिस्ट बनूँ। यह हमारे लिए एक सपना सच होने जैसा था।"

कक्षा 4 के छात्रा अनुकृति सिंह ने उत्साहपूर्वक कहा – “ऐसा लगा जैसे मैं तारों के बीच उड़ रही हूँ।

वहीं एक कक्षा 6 की छात्र आर्यन सिंह ने कहा – “हमने किताबों में जो पढ़ा था, उसे यहां आँखों से देख लिया। अब खगोलशास्त्र में और भी रुचि बढ़ गई है।

वहीं कक्षा 8 की छात्रा श्रुति ने कहा ये सिर्फ एक शो नहीं था, ये हमें हमारी धरती और अंतरिक्ष के प्रति संवेदनशील बनाता है। अब मैं जरूर स्पेस साइंस के बारे में और जानना चाहती हूं।                             

 

यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन बल्कि बच्चों में अनुशासन, विज्ञान के प्रति रुचि, और व्यवहारिक अनुभव को बढ़ावा देने वाला सिद्ध हुआ।

अभिभावकों के लिए आयोजित विशेष शो का परिवारजनों ने विशेष आनन्द उठाया।

कार्यक्रम का संयोजन अर्चना द्विवेदी, आरिफ मोहम्मद, राबिन श्रीवास्तव, खुशबू सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव व संचालन अपर्णा गांगुली व आकांक्षा अरोड़ा ने किया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4070


सबरंग