MENU

वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर दिया कठोर कार्यवाही के निर्देश



 09/Aug/25

आज दिनांक 08-08-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक कर गौतस्करी, नकबजनी, लूट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए । साइबर अपराध पर नियंत्रण हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के लिए 15 दिनों में CyTrain के तीन मॉड्यूल (Responder, Forensic, Investigator) का प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य किया गया, तथा केवल प्रशिक्षित अधिकारियों को ही फील्ड में नियुक्ति दी जाएगी। गौतस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, वाहन उपलब्ध कराने वालों को सहअभियुक्त बनाने, नकबजनी गिरोहों की संपत्ति जब्त करने, अकेले चोरी व लूट करने वालों को हिस्ट्रीशीटर घोषित करने और लूट के अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट लागू करने के निर्देश दिए गए। बीट क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की निगरानी, CCTV व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को BSA के तहत विवेचना में शामिल करने और प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक अपराध समीक्षा बैठक करने पर जोर दिया गया। साथ ही सिविल मामलों को आपराधिक स्वरूप न देने, अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रखने, और ठेला-पटरी व्यवसायियों के लिए नगर निगम के समन्वय से चिन्हित वेंडिंग जोन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।

उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मिणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह व अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9886


सबरंग