MENU

रक्षाबंधन पर्व पर गोमती जोन पुलिस परिवार में सजी भाईचारे की अनुपम मिसाल



 09/Aug/25

श्रावण मास में भाई-बहन के प्रेम एवं सम्मान का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व दिनांक 09.08.2025 को मनाया जाएगा। इसी क्रम में आज दिनांक 08.08.2025 को गोमती जोन पुलिस परिवार में भाई-बहन के रिश्ते की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली।

समाजसेवी संस्था एकल अभियान ग्राम संगठन (महिला विभाग) एवं होप वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़ी बहनों द्वारा गोमती जोन अंतर्गत थाना राजातालाब, थाना बड़ागांव एवं थाना फूलपुर में तैनात पुलिसकर्मियों को रक्षा-सूत्र बाँधकर उनके सुरक्षित, सुखमय एवं यशस्वी जीवन की मंगलकामनाएँ दी गईं।

इस अवसर पर बहनों ने न केवल राखी बाँधी, बल्कि पुलिसकर्मियों को सेवा, सुरक्षा और संवेदना के पथ पर सदैव अग्रसर रहने का आशीर्वाद भी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान परस्पर स्नेह, सम्मान और आत्मीयता का ऐसा वातावरण बना, जिसने पुलिस और समाज के मध्य सौहार्द एवं विश्वास की डोर को और अधिक प्रगाढ़ कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने इस स्नेहिल भाव के लिए बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ करते रहेंगे।

रक्षाबंधन का यह विशेष पर्व न केवल पारिवारिक संबंधों को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज और सुरक्षाबलों के बीच सहयोग, समर्पण एवं विश्वास के सेतु को भी और अधिक मजबूत करता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9090


सबरंग