MENU

वाराणसी मंडलायुक्त ने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण कर लोगों से मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी



 08/Aug/25

शिविर में राहत सामग्री वितरण में कोई कोताही नही बरतें : मंडलायुक्त

वाराणसी। मंडलायुक्त एस० राजलिंगम ने जिला जेल के सामने एस. के. बी. इंटर कॉलेज में बने बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया तथा वहाँ रह रहे लोगों को मिल रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों से वार्ता करते हुए मिल रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को दुध तथा फल का उचित वितरण लगातार सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। 
मंडलायुक्त ने शिविर में रह रहे लोगों में राहत सामाग्री का वितरण भी किया तथा अपने सामने पैकेट का वजन कराकर वस्तुओं के उचित भार का भी मिलान किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये। मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई तथा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त द्वारा शिविर में उपस्थित बच्चों में मिठाई तथा चाकलेट का वितरण भी किया गया। 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अमित कुमार समेत बाढ़ ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1449


सबरंग