MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹91.54 लाख की लागत की तीन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास



 08/Aug/25

विधायक वाराणसी कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने आज भगवानपुर, ग्रामसभा भीटी एवं सुल्तानपुर में ₹91.54 लाख की लागत से तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

भगवानपुर में शिव मंदिर कॉलोनी में छेदीलाल पटेल के आवास से मुन्ना के आवास तक ₹28.45 लाख की लागत से 192 मीटर भूमिगत जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। विधायक ने शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक छेदीलाल पटेल से कराया। पार्षद अमित सिंह 'चिंटू' ने नारियल फोड़ पूजन संपन्न कराया।

विधायक सौरभ ने आज ही ग्रामसभा सुल्तानपुर में नागेंद्र मिश्रा के आवास से केशव चौबे के आवास तक ₹11.21 लाख की लागत से 108 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करवाया। शिलान्यास का पूजन संयुक्त रूप से वरिष्ठ नागरिक सुरेन्द्र नाथ यादव एवं कालेन्द्र यादव से कराया गया। प्रधान प्रतिनिधि मनोज मौर्य ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह एवं विवेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

विधायक सौरभ ने आज ही ग्रामसभा भीटी के चाणक्यपुरी कॉलोनी मे उमाशंकर के आवास से राजेश के आवास तक ₹51.88 लाख की लागत से 469 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करवाया। शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक प्रो. शिवशंकर पाण्डेय से कराया गया। रमेश सिंह 'टुन्ना' ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर ने संयुक्त रूप से किया।

तीनों स्थानों पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया।

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि "नागरिकों की आवश्यकता को देखते हुए इन कच्ची सड़कों का पक्कीकरण करवाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में एक भी गली या सड़क कच्ची न रहे और हम इस दिशा में तेजी से अग्रसर हैं। विधायक ने जनता से अपील की कि यदि कोई भी गली कच्ची है, तो गली की फ़ोटो और विवरण उनके वाट्सअप नम्बर 9795350000 पर भेजें।"
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संतोष द्विवेदी, मनोज यादव, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल, रितेश राय, जय सिंह, कुलदीप सेठ, गोविंद मौर्य, आलोक सिंह, गोपाल जालान, इंदु सिंह, अभय द्विवेदी, प्रमोद राजभर, आकाश सोनकर, अनिल मिश्र, देवेंद्र उपाध्याय, सुजीत कुमार डे, दीपक गुप्ता, रंगनाथ, संजय दुबे, मंटु चौबे, राजेश, किशन, संतोष कुमार पांडेय, अभिनंदन यादव, रवि सिंह, रमेश, हरिनारायण मिश्रा, राधेश्याम सिंह, सुभाष गिरी, अशोक तिवारी, पवन तिवारी, दीपक गुप्ता, अजय सिंह, शिवपूजन उपाध्याय, हरेंद्र सिंह, कैलाश तिवारी, बेचुराम गुप्ता, गोरख नाथ गुप्ता, संतोष कुमार यादव, विजेंद्र यादव, शशांक श्रीवास्तव, विवेक पाण्डेय एवं गुड्डू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9637


सबरंग