MENU

रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स ने आयुष मंत्री और सीआरपीएफ कमांडेंट की उपस्थिति में पौधरोपण व रक्षा बंधन का संयुक्त उत्सव मनाया



 08/Aug/25

रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स ने टिकरी स्थित कृषि उत्पादक संगठन के प्रांगण में “हर पौधा एक रक्षा-सूत्र, हर राखी एक संकल्प” थीम पर पौधरोपण एवं रक्षा बंधन का संयुक्त उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन का स्वरूप दिया और आज गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग स्वच्छता के प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब की बहनों द्वारा सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधना और पौधारोपण करना दो महत्वपूर्ण संकल्पों का अद्भुत संगम है - पर्यावरण संरक्षण और बहन-बेटियों की सुरक्षा। उन्होंने जल संकट, पेड़-पौधों के महत्व, विशेषकर पीपल, नीम, बरगद और आम जैसे वृक्षों के पर्यावरणीय एवं धार्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और सनातन परंपरा में इन्हें न काटने के कारणों का उल्लेख किया। 

विशिष्ट अतिथि कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकार ने सीआरपीएफ के कर्तव्यों, राष्ट्र सेवा और समाज में उनकी भूमिका का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब की सदस्य  निधि मूंदड़ा, ऋतु माहेश्वरी, हेमा माहेश्वरी, नेहा लढ़ा, शानू जाजोदिया, उर्वशी सेलट, जूही अग्रवाल, काजल कपूर और अंकिता अग्रवाल ने उपस्थित सीआरपीएफ जवानों को राखी बाँधकर उनका अभिनंदन किया और उनसे जीवनभर की रक्षा का वचन लिया। 

कृषि उत्पादक संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। 

कार्यक्रम में समाजसेवी गौरव राठी, सौरभ राय, रोटेरियन कौशिक सेलट, रोटेरियन सौरभ लढ़ा, रोटेरियन मनीष अग्रवाल, रोटेरियन अमित कपूर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

स्वागत सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया। 

कार्यक्रम का नेतृत्व रोटरी वाराणसी रॉयल्स के अध्यक्ष रोटेरियन वरुण मूंदड़ा ने किया और रोटरी के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों की जानकारी दी। 

संचालन रोटेरियन रितेश माहेश्वरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन अंकित जाजोदिया ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9172


सबरंग