MENU

वीडिए जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने फुलवरिया में पवन सिंह के अवैध निर्माण को किया सील



 08/Aug/25

वाराणसी 8 अगस्त 2025 को वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-1, वार्ड- सिकरौल के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-सिकरौल के अंतर्गत पवन सिंह पुत्र ओमकार नाथ सिंह,मौजा-फुलवरिया 4 नम्बर गेट पास कैंट, जिला- वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 166.875 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में जी+1 तल का निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा 27,28(1) 28(2) के अन्तर्गत सील की कार्यवाही की गयी तथा सम्बन्धित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।

 

मौके पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा,अवर अभियंता रोहित कुमार प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

विडीए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2547


सबरंग