रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को 11 एनडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, वाराणसी में स्कूली छात्राओं एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की प्रतिनिधियों ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियों की कलाइयों पर राखियाँ बाँधकर उनकी सलामती एवं दीर्घायु की मंगलकामना की।
रक्षा और स्नेह के इस पवित्र पर्व पर एनडीआरएफ के जवानों ने भी अपनी बहनों को यह विश्वास दिलाया कि आपदा की किसी भी घड़ी में वे उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और देशवासियों की सेवा व सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
इस आयोजन में भारत विकास परिषद, डॉ. शंभूनाथ रिसर्च फाउंडेशन, लीला फाउंडेशन तथा आर.एस. कॉन्वेंट सैनिक स्कूल, पहाड़िया की छात्राओं एवं प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भाई-बहन के इस पावन पर्व को गौरवपूर्ण रूप प्रदान किया।
इस अवसर पर 11 एनडीआरएफ, वाराणसी के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा:-
एनडीआरएफ के लिए संपूर्ण देश ही एक परिवार है। हमारी प्रतिबद्धता केवल राहत और बचाव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देशवासियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहने का भी संकल्प है। हम अपने आदर्श वाक्य ‘आपदा सेवा सदैव सर्वत्र’ के अनुरूप, हर परिस्थिति में राष्ट्र की सेवा में पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ समर्पित हैं।