उ.प्र. कौशल विकास मिशन द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरण हेतु प्रदान किये गये एन्ड्रॉयड स्मार्ट फोन का हेराफेरी कर विभिन्न लोगो को विक्री करने वाला एकc अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे एवं निशान देही पर 32 अदद मोबाईल बरामद जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 52 हजार रुपये।
पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय , श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने तथा अभियोगो में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्गत आदेशों के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 375/25 धारा 316(2)/316(5)/ 318(4)/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त विशेष श्रीवास्तव पुत्र स्व. हरिशंकर लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम चांदपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी को आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत फुलवरिया ओवर ब्रिज के नीचे गेट न.- 04 के पास से दिनांक 07.08.2025 को रात्रि 20.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया जिसके कब्जे और निशान देही से 32 अदद मोबाईल बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 52 हजार रुपये अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी मुकदमा मयंक कुमार निदेशक स्किल प्रो. टेकनालाजी प्राइवेट लिमिटेड देहरादून उत्तराखण्ड के प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 28.06.2025 को थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 375/25 धारा 316(2)/316(5)/318(4)/317(2) बीएनएस बनाम विशेष श्रीवास्तव पुत्र स्व. हरिशंकर लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम चांदपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी पंजीकृत होकर विवेचनात्मक कार्यवाही हेतू प्रदान हुई मुकदमा उपरोक्त में उ.प्र.कौशल विकास मिशन द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत रामनगर वाराणसी के विद्यार्थीयो को 48 एन्ड्रॉयड स्मार्ट फोन वितरण हेतु प्रबन्धक विशेष श्रीवास्तव उपरोक्त को प्रदान किये गये थे जिसमें 6 फोन की मैपिन नहीं की गयी थी तथा 42 स्मार्ट फोन की डीजी शक्ति पोर्टल पर मैपिगं की गयी प्रबन्धक विशेष श्रीवास्तव उपरोक्त द्वारा मोबाइल फोन का वितरण न करके 42 अदद मोबाइल फोन मनमाने ढंग से अन्य लोगो को बेच दिया गया दौराने विवेचना अभियुक्त के कब्जे व निशान देही से 32 अदद एन्ड्रॉयड स्मार्ट फोन बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 52 हजार रुपये है अभियुक्त विशेष श्रीवास्तव पुत्र स्व. हरिशंकर लाल श्रीवास्तव उपरोक्त विरुद्ध श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय द्वारा 25000 रुपयों का ईनाम घोषित किया गया जिसे थाना कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र
1. विशेष श्रीवास्तव पुत्र स्व.हरिशंकर लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम चांदपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी उम्र करीब 39 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण
1. मु.अ.सं. 375/25 धारा 316(2)/316(5)/318(4)/317(2) बीएनएस
बरामदगी का विवरण – 32 अदद स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी A04E*
अनुमानित कीमत 5 लाख 52 हजार रुपये
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी। 2. उ.नि. अभिषेक वर्मा थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी। 3 . उ.नि. अभिषेक सिंह थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ.नि. प्रवेश कुमार कुंतल थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी। 5. हे.का. दिवाकर वत्स सर्विलांस सेल कमि. वाराणसी। 6. का. नागेन्द्र कुमार थाना कैण्ट कमि. वाराणसी। 7. का. आशीष मिश्रा थाना कैण्ट कमि. वाराणसी ।