सबसे पहले रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने उद्यमियों का परिचय करवाया और दोनो औद्योगिक क्षेत्र में कुल लगभग 60 मेगावाट बिजली के कनेक्शन की बात कही, भट्टाचार्य ने कहा कि बिजली किसी भी उधमी की लागत का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है, और इसकी बचत से उद्यमियों की माल की कीमत कम होगी व बाजार में प्रतिस्पर्धा में जीत सकेगा, इसलिए अब दोनों औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमीअपने फ़ैक्टरी के शेड पर सोलर लगवाएंगे और पूरे औद्योगिक क्षेत्र को ग्रीन सोलर एनर्जी बनाया जायेगा।
इसपर सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश ने कहाँ की एसोसिएशन के इस मुहिम में सिडबी भी साथ में है और समस्त उद्यमियों को सोलर हेतु 100% फाइनेंस कर देगा और बिजली के बिल में बचत की राशि से ही चार से पाँच वर्षों में सोलर की कीमत चुकता हो जाएगा, और इसके उपरांत आगामी वर्षो तक उद्यमी को सोलर का लाभ मिलता रहेगा। बैठक में उपस्थित 42 उद्यमियों ने लगभग चार मेगावाट का सोलर लगवाने का एग्रीमेंट किया।
इस पर टाटा पावर एनर्जी लिमिटेड के जोनल हेड ने कहा की आज उद्यमियों के इतनी भीड़ और इतना उत्साह देख कर आज के दिन सबके लिए बहुत ही कम रेट पर सोलर लगाया जाएगा और एसोसिएशन की इस मुहिम में वे भी सम्मलित हो जाएंगे, जिससे प्रदेश में उर्जा की बचत हो सके, और रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों के उत्पाद की लागत में कमी आये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उद्यमियों में मुख्य रूप से अजय राय,पंकज बिजलानी, परेश सिंह, त्रिभुवन सिंह,भारत जोटवानी, राहुल शर्मा,अमित गुप्ता, रितेश वाधवानी, राकेश अग्रवाल, अभिषेक बंसल,रौशन शर्मा, आकाश जायसवाल, जसपाल सिंह, संजय लखवानी, अरविंद सिंह, सुनील यादव,शोहेब अंसारी, राम सिंह मनोज तिवारी, सुप्रिया राय , गफ्फार,संतोष विश्वकर्मा सत्यवीर साहू सतीश गुप्ता,सिद्धार्थ बाजला, हिमांशु कुमार, आदि सैकड़ो की संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
">आज रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों की बैठक सिडबी के अधिकारियों के साथ रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जिसमे सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश कुमार मैनेजर अक्षय कुमार और टाटा पावर के जोनल हेड एस.एम.जाफर व रिजनल मैनेजर शिवलाल उपस्थित थे।
सबसे पहले रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने उद्यमियों का परिचय करवाया और दोनो औद्योगिक क्षेत्र में कुल लगभग 60 मेगावाट बिजली के कनेक्शन की बात कही, भट्टाचार्य ने कहा कि बिजली किसी भी उधमी की लागत का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है, और इसकी बचत से उद्यमियों की माल की कीमत कम होगी व बाजार में प्रतिस्पर्धा में जीत सकेगा, इसलिए अब दोनों औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमीअपने फ़ैक्टरी के शेड पर सोलर लगवाएंगे और पूरे औद्योगिक क्षेत्र को ग्रीन सोलर एनर्जी बनाया जायेगा।
इसपर सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश ने कहाँ की एसोसिएशन के इस मुहिम में सिडबी भी साथ में है और समस्त उद्यमियों को सोलर हेतु 100% फाइनेंस कर देगा और बिजली के बिल में बचत की राशि से ही चार से पाँच वर्षों में सोलर की कीमत चुकता हो जाएगा, और इसके उपरांत आगामी वर्षो तक उद्यमी को सोलर का लाभ मिलता रहेगा। बैठक में उपस्थित 42 उद्यमियों ने लगभग चार मेगावाट का सोलर लगवाने का एग्रीमेंट किया।
इस पर टाटा पावर एनर्जी लिमिटेड के जोनल हेड ने कहा की आज उद्यमियों के इतनी भीड़ और इतना उत्साह देख कर आज के दिन सबके लिए बहुत ही कम रेट पर सोलर लगाया जाएगा और एसोसिएशन की इस मुहिम में वे भी सम्मलित हो जाएंगे, जिससे प्रदेश में उर्जा की बचत हो सके, और रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों के उत्पाद की लागत में कमी आये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उद्यमियों में मुख्य रूप से अजय राय,पंकज बिजलानी, परेश सिंह, त्रिभुवन सिंह,भारत जोटवानी, राहुल शर्मा,अमित गुप्ता, रितेश वाधवानी, राकेश अग्रवाल, अभिषेक बंसल,रौशन शर्मा, आकाश जायसवाल, जसपाल सिंह, संजय लखवानी, अरविंद सिंह, सुनील यादव,शोहेब अंसारी, राम सिंह मनोज तिवारी, सुप्रिया राय , गफ्फार,संतोष विश्वकर्मा सत्यवीर साहू सतीश गुप्ता,सिद्धार्थ बाजला, हिमांशु कुमार, आदि सैकड़ो की संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।