MENU

भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन



 08/Aug/25

भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा शशी श्रीवास्तव की अध्यक्षता व कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव उर्फ अन्नू, राजेन्द्र मिश्रा व अन्जू मिश्रा के सानिध्य में डॉ० राजेश कुमार पाण्डेय, नेत्रोदय द आई सिटी हास्पिटल एवं राय गोविन्द श्याम ट्रस्ट के सष्ठयोग से प्रातः 10.30 बजे से दनियालपुर, पिसौर गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानन्द को दीपप्रज्जवलन, पुष्प अर्पित एवं वन्देमातरम गायन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि अजित कुमार मेहरोत्रा, प्रान्तीय अध्यक्ष, डॉ० राजेश कुमार पाण्डेय, आर्युवेदाचार्य व स्वामी नाथ सिंह यादव को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा नेत्र की जांच एवं मोतियाबिंद के ऊपर प्रकाश डाला गया। साथ ही सृजन शाखा की अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव द्वारा यह भी बताया गया कि यदि नेत्र परीक्षण में किसी को मोतियाबिंद निकलता है तो उसके मोतियाबिंद आपरेशन उपरोक्त अस्पताल द्वारा निःशुल्क किया जायेगा। उक्त शिविर में कुल 46 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच एवं 77 लोगों का नेत्र परीक्षण निशुल्क कराया गया। किसानों को महिला सदस्यों द्वारा उन्हें राख

शाखा संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया एवं उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में डॉ० रमा सिंह(सचिव), नवीन प्रकाश, राजेश कुमार, संजय कुमार, रेखा, पूनम, उदय बेताल, अलका पुष्पा, प्रीति एवं गोपाल का विशेष सहयोग रहा है। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5691


सबरंग