MENU

वाराणसी पुलिस आयुक्त ने साइबर सुरक्षा एवं जन-जागरूकता हेतु साइबर सेल तथा साइबर थानों को दिया महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश



 07/Aug/25

आज दिनांक 07-08-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा साइबर अपराधों से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने व साइबर जागरूकता हेतु साइबर सेल तथा साइबर थाना की समीक्षा बैठक की गयी। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कॉल सेंटर आधारित साइबर अपराधों की गहराई से जांच, सिम कार्ड्स की खरीद संबंधी जानकारी, एवं संगठित गैंग के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

प्रत्येक गुरुवार को थाना स्तर पर, स्कूलों, गाँवों व सार्वजनिक स्थलों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स, किसानों, पेंशनर्स व 35 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से जागरूक किया जाएगा। साइबर हेल्प डेस्क की साप्ताहिक गोष्ठियों के माध्यम से रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। बैंक से अधिक राशि निकालने वालों से साइबर सतर्कता फार्म भरवाया जाएगा तथा अब साइबर अपराध की एफआईआर दर्ज कराने हेतु राशि की कोई न्यूनतम सीमा नहीं होगी। वाराणसी के दो साइबर कमांडोज़ को विशेष प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा जाएगा, जो आगे चलकर अभियानों में सहायक होंगे।

उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) श्रीमती नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) विदुष सक्सेना व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8855


सबरंग