जनपद वाराणसी में गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण वरुणा नदी में भी जलप्रवाह तीव्र हो गया है। कई बस्तियों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित है और लोग राहत की अपेक्षा में हैं। ऐसे संकटपूर्ण समय में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने गुरुवार को जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज, वाराणसी पहुँचकर बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की।
आयुष मंत्री दयालु द्वारा ग्राम फुलवरिया के 26, नदेसर के 3, सिकरौल के 5 तथा खजूरी के 24, इस प्रकार कुल 100 परिवारों को जिला प्रशासन की सहायता से राहत राशन किट प्रदान की गई। साथ ही, 15 से अधिक बच्चों को चॉकलेट देकर मानवीय स्नेह प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है और उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार एवं प्रशासनिक तंत्र की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री जी ने यह भी कहा कि राहत कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है और आवश्यकता अनुसार संसाधनों की पूर्ति की जा रही है।
जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर में बनाये गए राहत शिविर में कुल 100 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई, साथ ही,आयुष मंत्री द्वारा स्थानीय बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया गया तथा पीड़ितों को समुचित सहायता सुनिश्चित कराने हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रभावितों के पुनर्वास, स्वास्थ्य देखभाल एवं खाद्यान्न आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी (सदर) अमित कुमार, तहसीलदार (सदर) संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार (शिवपुर) श्रीमती प्रीति पांडे,मंत्री ज़ी के पी०ए० एवं राजनैतिक कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
">बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ जुटा है उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशासन : आयुष मंत्री
जनपद वाराणसी में गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण वरुणा नदी में भी जलप्रवाह तीव्र हो गया है। कई बस्तियों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित है और लोग राहत की अपेक्षा में हैं। ऐसे संकटपूर्ण समय में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने गुरुवार को जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज, वाराणसी पहुँचकर बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की।
आयुष मंत्री दयालु द्वारा ग्राम फुलवरिया के 26, नदेसर के 3, सिकरौल के 5 तथा खजूरी के 24, इस प्रकार कुल 100 परिवारों को जिला प्रशासन की सहायता से राहत राशन किट प्रदान की गई। साथ ही, 15 से अधिक बच्चों को चॉकलेट देकर मानवीय स्नेह प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है और उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार एवं प्रशासनिक तंत्र की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री जी ने यह भी कहा कि राहत कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है और आवश्यकता अनुसार संसाधनों की पूर्ति की जा रही है।
जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर में बनाये गए राहत शिविर में कुल 100 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई, साथ ही,आयुष मंत्री द्वारा स्थानीय बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया गया तथा पीड़ितों को समुचित सहायता सुनिश्चित कराने हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रभावितों के पुनर्वास, स्वास्थ्य देखभाल एवं खाद्यान्न आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी (सदर) अमित कुमार, तहसीलदार (सदर) संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार (शिवपुर) श्रीमती प्रीति पांडे,मंत्री ज़ी के पी०ए० एवं राजनैतिक कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।