MENU

उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन



 07/Aug/25

वाराणसी। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी गुरुवार को ग्राम पंचायत करौता के रामलीला मैदान स्थित पटेल तालाब के पास आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्य, नोडल अधिकारी सहायक निदेशक क्षेत्रीय भूमि प्रयोगशाला राजेश राय उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कृषि विभाग के तकनीकी सहायक द्वारा बताए गए तरीकों से मक्का की खेती करने की कृषकों से अपील की। प्राकृतिक खेती करने एवं कम रासायनिक खाद का प्रयोग करने की बात कही साथ फसल बीमा के बारे में भी कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदा राहत होगा।

फसल बीमा से सूरज यादव ने फसल बीमा के बारे में जानकारी दिया। प्रभारी मक्का एवं खरीफ में बोई गई फसलों में लगने वाले कीट नियंत्रण और खरपतवार संबंधित दवाओं के बारे में जानकारी दिया साथ ही बताया कि ये सभी दवाएं लगभग 50% अनुदान पर कृषि रक्षा इकाई से किसान भाई प्राप्त कर सकते है। सहायक निदेशक मृदा परीक्षण वाराणसी द्वारा मृदा जांच कैसे करवाए और मृदा नमूना लेने की विधि के बारे में जानकारी दी गईं। मिट्टी की जांच करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। पशु चिकित्सक डॉ0 लवलेश द्वारा पशु के टीकाकरण एवं संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कोरौता, कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी बालकेश्वर सिंह पटेल, राजीव श्रीवास्तव, सिद्धेश्वर सिंह, राहुल राज, अनामिका पटेल, प्रीति लता सिंह, रामनरेश, विनोद कुशवाहा एवं राजेश मिश्रा सहित लगभग 160 कृषक उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9325


सबरंग