MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उत्तरी ककरमत्ता वार्ड में 30.41 लाख की लागत से गली निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास



 07/Aug/25

विधायक वाराणसी कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने आज उत्तरी ककरमत्ता में भरत पटेल के आवास से होते हुए रामप्रसाद के आवास से रानी पटेल के आवास से धर्मराज के आवास तक ₹30.41 लाख की लागत से 489 मीटर भूमिगत जल निकासी एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। विधायक ने शिलान्यास का पूजन क्षेत्र की दो वरिष्ठ महिलाओं शांति देवी एवं कांति देवी से कराया। पार्षद बेबी कुमारी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण कैलाश प्रसाद मौर्य एवं धनंजय मौर्य ने किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया।

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि "नागरिकों की आवश्यकता को देखते हुए इन कच्ची सड़कों का पक्कीकरण करवाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में एक भी गली या सड़क कच्ची न रहे और हम इस दिशा में तेजी से अग्रसर हैं। विधायक ने जनता से अपील की कि यदि कोई भी गली कच्ची है, तो गली की फ़ोटो और विवरण उनके वाट्सअप नम्बर 9795350000 पर भेजें।"

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार बिंद, पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, कमलेश पटेल, अजय पटेल, सुरेन्द्र मौर्य, रामचन्द्र मौर्य, वंदना पटेल, बाबूलाल पटेल, मोहित मौर्य एवं रत्नेश्वर मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6240


सबरंग