वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जोन-02 में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी। वार्ड--सारनाथ, अजगढ़ रोड के अंतर्गत नीलम सिंह पत्नी एम. के. सिंह में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को प्रभावित करते हुये लगभग 500 वर्गमी० के क्षेत्रफल में जी+3 तलों के निर्माण को सील किया गया है।
मौके पर अवर अभियंता विनोद कुमार वर्तिका दुबे तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।
वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।