एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के चेयरमैन प्रो० डॉ० एसके सिंह की संरक्षता में वर्ष 2016 से संचालित एपेक्स पैरमेडिकल इंस्टिट्यूट गत 9 वर्षों से शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर रहा है। यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया, रेडियोथेरेपी, कार्डियोलॉजी, डायलिसिस, मेडिकल लैब, इमरजेन्सी ट्रॉमा, सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्सरे, ओटी टेक्नीशियन डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में सीटी स्कैन के छात्र निखिल गुप्ता ने अधिकतम 93% अंक अर्जित कर के एवं छात्रों के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम ने तत्कालीन वर्ष में भी संस्थान को उत्तर प्रदेश में शीर्ष के समस्त सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में 7वें स्थान पर कायम रखा है। एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ० अवनीश सिंह ने अवगत कराया कि कॉलेज में अनुभवी फैकल्टी द्वारा नियमित थियोरी क्लासेस के साथ एपेक्स सुपर स्पैशल्टी हॉस्पिटल में प्रतिदिन प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।