MENU

सनबीम वरुणा 12 वीं की छात्रा वत्सला किरन 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर परचम लहराया



 15/Jul/20

वत्सला किरन सनबीम वरुणा स्कूल वाराणसी के पीसीबी स्ट्रीम की 12वीं की छात्रा वत्सला किरन ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ क्लास की टॉपर घोषित की गई है। 96. 8 प्रतिशत अंक के साथ पीसीबी एक्सट्रीम कि सनबीम वरुणा में भी टॉपर है।

बताते चलें कि वत्सला किरन भारतीय स्टेट बैंक वाराणसी के मुख्य प्रबंधक राजभाषा विनय कुमार सिंह की पुत्री हैं, बेटी की इस कामयाबी से पूरा परिवार काफी प्रसन्न है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4888


सबरंग