दोनों स्पा सेंटरों से प्रयुक्त-अप्रयुक्त कंडोम, मोबाइल फोन, रजिस्टर व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई तथा दोनों स्पा सेंटरों को सीज करते हुए, उनके संचालन की जांच, सत्यापन, लाइसेंसिंग प्रक्रिया को कड़ा करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। SOG-2 को भविष्य में भी गुप्त अभियानों को तेज करने, संदिग्ध स्पा सेंटरों की सूची अपडेट रखने एवं अन्य एजेंसियों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान CCTV फुटेज, मोबाइल डेटा व फॉरेंसिक साक्ष्य भी सुरक्षित किए गए हैं।
">वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन तथा डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित विशेष संचालन समूह (SOG-2) ने थाना चितईपुर क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में संचालित दो देह व्यापार अड्डों पर योजनाबद्ध, सघन एवं प्रभावी छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर SOG-2 टीम द्वारा ग्राहक बनकर पहले सूचना का सत्यापन किया गया और फिर पुलिस लाइन से 15 सादी वर्दीधारी जवानों के साथ दोनों स्थानों पर एकसाथ कार्रवाई की गई।
दोनों स्पा सेंटरों से प्रयुक्त-अप्रयुक्त कंडोम, मोबाइल फोन, रजिस्टर व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई तथा दोनों स्पा सेंटरों को सीज करते हुए, उनके संचालन की जांच, सत्यापन, लाइसेंसिंग प्रक्रिया को कड़ा करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। SOG-2 को भविष्य में भी गुप्त अभियानों को तेज करने, संदिग्ध स्पा सेंटरों की सूची अपडेट रखने एवं अन्य एजेंसियों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान CCTV फुटेज, मोबाइल डेटा व फॉरेंसिक साक्ष्य भी सुरक्षित किए गए हैं।