MENU

वीडीए ने जोन-4 के 3 स्थलों पर हो रहे अवैध निर्माण को किया सील



 05/Aug/25

आज दिनांक 05.08.2025 को वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश के क्रम में जोन-04 में अवैध निर्माण के विरुद्ध कुल 03 स्थलों पर सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • पार्वती सेठ द्वारा महमूरगंज के गिरी नगर में कराये गये अवैध निर्माण का नियमानुसार शमन स्वीकृत कराया गया, परन्तु बी+जी+3 तल के ऊपर लगभग एक माह के पूर्व शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था। तत्समय निर्माण कार्य बन्द करा दिया गया था। परन्तु चोरी-छीपे एवं रात्रि में पुनः निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की सम्भावना के दृष्टिगत उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा 27(1) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए स्थल को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया।
  • मुकेश सिंह द्वारा जूना अखाड़ा, अवधगर्धी, शिवाला में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 700 वर्गफीट के क्षेत्रफल में जी +4 तलों का निर्माण कार्य किया गया है। उक्त भवन पर पूर्व में नोटिस की कार्यवाही की जा चुकी है। नोटिस के पश्चात् भी अवैध निर्माणकर्ता द्वारा चोरी-छीपे निर्माण कार्य किये जाने के फलस्वरूप स्थल को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया।
  • आरिफ जमाल द्वारा चेतसिंह किला, शिवाला में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 600 वर्गफीट के क्षेत्रफल में जी+4 तलों का निर्माण कार्य किया गया है। उक्त भवन पर पूर्व में नोटिस एवं सील की कार्यवाही की जा चुकी है। परन्तु अवैध निर्माणकर्ता द्वारा सील तोड़कर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिस कारण स्थल को पुनः सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया।

उक्त मौके पर संजीव कुमार एवं अवर अभियंता सोनू कुमार, आदर्श निराला तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3879


सबरंग