वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ बाढ़ राहत शिविर गोपी राधा इण्टर कालेज, रविन्द्रपुरी और प्राथमिक कन्या विद्यालय नगवाँ का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि आपदा की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रशासन को अवगत कराए। आपकी सहायता प्राथमिकता पर की जाएगी। उन्होंने शिविर में मौजूद बच्चों को दुलारा और चॉकलेट बिस्किट दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बंदिता श्रीवास्तव सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।