MENU

बीएचयू के कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ ने भव्य कलाकृति प्रदर्शनी का किया आयोजन



 04/Aug/25

कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा छात्र अधिष्ठाता के तत्वावधान में एक भव्य कलाकृति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उन छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित किया गया, जिन्होंने हाल ही में आयोजित तीन विशिष्ट आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशालाओं ‘अनुभूति: क्रिएटिव फ्लो वर्कशॉप’, ‘मिथिला रंग’ और ‘कागज़ी लेप: ए पेपर माशे वर्कशॉप’ में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलसचिव प्रो० अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता एवं सह छात्र अधिष्ठाता (छात्र विकास) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में कुलसचिव ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा की भरपूर सराहना की तथा विश्वविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के पहले प्रयास हेतु कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ को हार्दिक बधाई दी। छात्र अधिष्ठाता ने भी छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निसंकोच प्रकट करने का अवसर प्रदान करते हैं, जो उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की उत्साहजनक सहभागिता देखने को मिली तथा यह आयोजन पूर्णतः सफल और सराहनीय रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1880


सबरंग