प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने गोण्डा जिले में पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुई बड़ी दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हृदय विदारक घटना में हुई जनहानि को अत्यंत पीड़ादायक बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस गंभीर घटना को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि गोंडा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दर्शन करने जा रहे बोलेरो सवार लोगों की गाड़ी के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत की खबर है। इटियाथोक थानाक्षेत्र के रहता बेलवा बहुता गांव के पास नहर में हुआ। मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता बोलेरो से परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
मंत्री डॉ० दयालु ने कहा, "मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। यह दुखद दुर्घटना हम सभी के लिए अत्यंत मार्मिक है। इस कठिन समय में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।" उन्होंने कहा कि सरकार ने घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को आवश्यक सभी कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए हैं।
आयुष मंत्री डॉ० मिश्र ने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्राप्त हो, शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दुःख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो तथा घायल जनों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।