ब्रेथ ईजी द्वारा शनिवार को ब्रेथ ईजी द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं जलपान की व्यवस्था की गयी I इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस, टी.बी, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ० एस. के पाठक के नेतृत्व में किया गया जिसमे सहयोगी चिकित्सक के रूप में डॉ. धीरेन्द्र, डॉ. देवर्षि दीक्षित, डॉ. दिवाकर पाण्डेय शामिल थे I शिविर का उद्घाटन ब्रेथ ईजी की निर्देशिका डॉ० सुनीता पाठक ने किया I इस स्वास्थ्य शिविर में आए हुए 256 कावड़ यात्रियों/ भक्तजनों का मौसमी बीमारी सर्दी जुकाम,बुखार, उल्टी दस्त, बदन दर्द,चक्कर, सांस की बीमारी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि रोगों का परामर्श एवं इलाज किया गया I
ब्रेथ इजी के निदेशक डॉ० पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनारस का एक अग्रणी अस्पताल हैं, जिसमे आधुनिक श्वास, फेफड़ा, एलर्जी रोग सम्बंधित चिकित्सा एवं सुविधा उपलब्ध हैं I ब्रेथ ईजी समय-समय पर पूर्वांचल क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहा हैं, विगत दिनों रोडवेज के कर्मचारियों के लिए, बाबतपुर एयरपोर्ट के कर्मचारियों एवं उनके परिजन का भी स्वास्थ्य चेकअप किया गया I
डॉ० पाठक ने आगे बताया कि ब्रेथ ईजी पूर्वांचल का एकमात्र चेस्ट, टी.बी, एलर्जी रोगों से सम्बंधित अस्पताल हैं जहाँ कम समय में कम खर्च में इलाज संभव हो जाता हैं I डॉ पाठक का कहना हैं कि धुम्रपान, वायु प्रदुषण, अनिमित दिन-चर्या, फ़ास्ट फूड का सेवन, अति शीतल पेय पदार्थ का प्रयोग कई सारी बीमारियों का निमंत्रण देता हैं जिसमे श्वास एवं ह्रदय रोग प्रमुख हैं I
श्रावण मास के उपलक्ष में सभी कावड़ यात्रियों/ भक्तजनों के लिए ब्रेथ ईज़ी फाउंडेशन द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गयी I ब्रेथ ईजी द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में डॉ एस. के पाठक एवं ब्रेथ ईज़ी फाउंडेशन के सदस्यों ने सहयोग किया गया सुनील उपाध्याय, अश्वनी पाठक, रोटरी क्लब ईलिट के अभिषेक केशरी, प्रदीप अग्रवाल, किसलय ठाकुर आदि लोग सम्मिलित रहे I