MENU

एपेक्स की किड्नी एवं लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट ने उत्तरप्रदेश में नगण्य स्वैक्षिक अंगदान-दर को बढ़ाने हेतु किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



 03/Aug/25

राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के किड्नी एवं लिवर ट्रांसप्लांट सेंटर द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अंगदान जीवन संजीवनी अभियान के अंतर्गत नर्सिंग और फिजियोथेरेपी के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता सत्र का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके महत्व को समझाना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एपेक्स की निदेशिका डॉ० अंकिता पटेल सहित नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ० निवेदिता पंडित, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ०. पुनीत कुमार केएम, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ०. एस.एस. परिहार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० अक़दस मुमताज़, सहायक प्रोफेसर शिखा, प्रो०. शरथ चंद्रन द्वारा राष्ट्रीय ऑर्गन एवं टिशू ट्रांसप्लांट संगठन, नोटो द्वारा निर्धारित अंगदान से जुड़े महत्वपूर्ण  पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए ब्रेन डेथ अथवा मरणोंप्रांत स्वेक्षा से एक व्यक्ति द्वारा किए गए अंगों के दान से 8 व्यक्तियों को बेहतर जीवन दिया जा सकता है। साथ ही उत्तर प्रदेश की नगण्य अंगदान-दर को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। अंगदान में नर्स की भूमिका, इसमें आने वाली चुनौतियों के प्रति भी जागरूक किया गया। 
इस आयोजन की रूपरेखा एपेक्स के चेयरमैन डॉ० एसके सिंह की संरक्षता मे नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो० (डॉ०) आर० जॉनसी रानी, प्रशासक प्रो० गौरव सिंह, फिजियो के प्राचार्य डॉ० पुनीत जायसवाल द्वारा तय की गई थी। डॉ० राजीव तिवारी, सहायक प्रोफेसर, स्पोर्ट्स मेडिसन द्वारा छात्रों को अंगदान की प्लेज दिलाते हुए अंगदान एक परोपकार की सर्वोच्च भावना के प्रेरणादायक संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1558


सबरंग