MENU

सनबीम एकेडमी में 5 दिवसीय सी. बी. एस. ई. ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप-2025 का आयोजन, 48 शहरों के 97 विद्यालयों से 500 से अधिक शूटर लेंगे भाग



 03/Aug/25

सनबीम एकेडमी, सीबीएसई की ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन अपने नॉलेज पार्क शाखा में करने जा रहा है। यह 5 दिवसीय चैंपियनशिप 4 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें 48 शहरों के 97 विद्यालयों से 500 से अधिक शूटर भाग लेंगे।

इस चैंपियनशिप में बालक एवं बालिका के विभिन्न वर्गों में राइफल शूटिंग एवं पिस्टल शूटिंग की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। विशेष यह है कि इस स्पर्धा में जीतने वाले शूटर सी. बी. एस. ई. के ज़ोनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लेंगे।

सनबीम एकेडमी समूह के सचिव एवं प्रसिद्ध शूटिंग खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जगदीप मधोक ने कहा कि इस चैंपियनशिप को आयोजित करना सनबीम एकेडमी के लिए सम्मान की बात है। हमने अपने नॉलेज पार्क शाखा में एक नव निर्मित शूटिंग रेंज की स्थापना की है जो विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त है। हम एक सफल आयोजन हेतु तैयार हैं।

निर्देशिका पूनम मधोक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सी.ई.ओ. रोहन मधोक ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह आयोजन सनबीम एकेडमी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा, साथ ही उप निदेशक डॉ० के के पांडा ने कहा कि विद्यालय समूह सी. बी. एस. ई. के इस चैंपियनशिप को आयोजित करने हेतु गौरवान्वित है एवं श्रेष्ठ आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है।

हेड ऑफ ऑपरेशन सलोनी मधोक ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी प्रशासक डॉ निशांत सिंह ने दी।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9632


सबरंग