मृदा स्वास्थ्य कार्ड में की गई संस्तुति के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित करें : रविन्द्र
लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत मृदा परीक्षण सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया
वाराणसी। प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र ने संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक ब्यूरो ए.के. सिंह, उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल, उप कृषि निदेशक आईटी सेल विशाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह की उपस्थिति में क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक मृदा परीक्षण राजेश राय एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। मौके पर पीएच पटल का परीक्षण विवरण स्नेह प्रिया द्वारा एवं पोटाश पटल अमृता रितुराज, फास्फोरस पटल तरुण गोपाल, ऑर्गेनिक पटल विजय कुमार, नाइट्रोजन पटल उदय राज, बोरान पटल आशिष कुमार एवं एस. एस. के विषय मे अजय बाबू से प्रमुख सचिव ने विस्तृत जानकारी ली। मौके पर सहायक निदेशक मृदा परीक्षण राजेश कुमार राय ने प्रमुख सचिव को बताया कि इस वित्तीय वर्ष में पूरे मंडल से 75600 मृदा नमूना विश्लेषण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष, 32000 कृषकों के मृदा नमूना का परीक्षण कर उनके कार्ड वितरित कर दिए गए है। प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि शेष किसानों के नमूनों को समयाअंतर्गत पारदर्शी तरीके से विश्लेषित करते हुए मृदा परीक्षण कार्ड वितरण हेतु संबंधित उप कृषि निदेशक को उपलब्ध कराये। मौके पर उपस्थित संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि संबंधित उप कृषि निदेशक के माध्यम से मंडल के सभी कृषकों को समय से मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोगिता के बारे में किसानों को जानकारी दी जाए। साथ ही साथ उन्हें प्रेरित किया जाए की मृदा स्वास्थ्य कार्ड में की गई संस्तुति के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें।