वाराणसी के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक डालिम्स सनबीम ग्लोबल स्कूल सिगरा में 30 एवं 31 जुलाई 2025 को सावन सिंफनी महोत्सव मनाया गया। प्रथम दिन के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनी चौरसिया थीं जो कथक नृत्यांगना में अपनी बिना रूके नृत्य प्रस्तुति से सबसे लंबे डांस मैराथन का विश्वरिकॉर्ड तोड़ा था। सोनी चौरसिया जी ने लगातार 124 घंटे नृत्य करके केरल की कलामंडलम हेमलता द्वारा 10 अप्रैल 2016 को रिकॉर्ड तोड़ दिया था तथा द्वितीय दिन के मुख्य अतिथि सुचित्रा गुप्ता शास्त्रीय संगीत की गायिका थी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डालिम्स सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप बाबा मधोक तथा निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा त्रिवेदी के साथ मुख्य अतिथि सोनी चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके तथा अभिभावक द्वय के चित्र पर मार्त्यापण करके किया। इस महोत्सव में छात्रों, अभिभावकों और सामान्य जनता को शामिल किया गया, जिसमें मजेदार खेल, भोजन के स्थल, दुकानें और स्टेशनरी के स्टॉल लगाए गए। सावन सैंफनी महोत्सव 2025 बरसात के मौसम की भावना और सीखने के आनंद का जश्न था। इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता, और कौशल प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना था। इस महोत्सव में पहुंचने वालों को वाराणसी की सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि का मजा लेने का मौका मिला। इस महोत्सव में बच्चों के माताओं ने सावन की पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर कार्यक्रम में भाग लिया। यह प्रकृति की सुंदरता और समृद्धि को मनाने का एक शानदार मौका था, साथ ही परिवार और मित्रों के साथ मस्ती करने का मौका मिला। दूसरे दिन सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें माताओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और अन्त में अर्पना तिवारी विजेता के रूप में चुनी गई।
डालिम्स सनबीम ग्लोबल स्कूल सिगरा की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा त्रिवेदी ने स्कूल के सभी छात्रों पर गर्व करते हुए कहा कि बच्चों ने इस महोत्सव को आयोजित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने यह भी माना कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की समग्र व्यक्तित्व और आत्मविश्वास में सुधार करने में मदद करते हैं। उन्होंने हमारे कैंपस पर हमारी विश्वस्तरीय सुविधाओं और ढांचे को देखने के लिए मेहमानों की प्रशंसा भी की।