आज दिनाँक 31 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब बनारस ने डॉ० संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को 11 बड़े डस्टबिन का सहयोग दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० बिहारी लाल शर्मा थे, मुख्य अतिथि का अंग बस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक रो० मुकेश पाठक ने मुख्य अतिथि तथा आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रो० बिहारी लाल शर्मा ने बताया 1791 में अंग्रेजों ने इस संस्कृत कालेज की स्थापना की बाद में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। तबसे लेकर आज तक विश्व के कोने कोने से संस्कृत की शिक्षा के लिए विद्यार्थी यहाँ आते है।कार्यक्रम का संचालन रो० नीरज अग्रवाल ने व धन्यवाद ज्ञापन सचिव रो० राकेश कोछड़ ने किया।रो० मुकेश पाठक ने बताया कि अगले माह विश्वविद्यालय को एक वाटर कूलर भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रो० संतोष कश्यप, रो० विपुल श्रीवास्तव, रो० अनिकेश गुप्ता, रो० आलोक पारिख, रो० राजीव कुमार, रो० धनंजय सिंह, रो० नीरज शर्मा, रो० अनिकेश गुप्ता, रो० हजारी द्विवेदी, रो० मुदित अग्रवाल, रो० विजय नरुला, रो० आशीष केशरी, रो० कपिल सलूजा, रो० रिषभ शुक्ला, रो० शाश्वत श्रीवास्तव, रो० विवेक जायसवाल तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।