ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत स्टांप मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आगामी 02 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से उत्साहित शहर उत्तरी के लगभग 5000 कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग सेवापुरी में आयोजित हो रहे उनके कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व तैयारी हेतु शहर उत्तरी विधान सभा के राजर्षि मंडल, अंबिका लान ग़िलट बाजार, सारनाथ मंडल, उषा गेस्ट हाउस पहड़िया अकथा तथा धूपचंडी मंडल, सिटी गर्ल्स स्कूल चौकाघाट में पार्षदगण, पदाधिकारीगण, स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों को पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला आगमन हो रहा है। उनके आगमन से लोग काफी उत्साहित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जो लोग कार्यक्रम में जाना चाहते हैं, उन लोगों को यथासंभव सहयोग करें।