जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स ने NEET-UG (PMT) 2025 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल संस्थान के सभी छात्रों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मेडिकल एवं इंजिनीयरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये अग्रणी कोचिंग संस्थान जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स, वाराणसी ने आज दिनांक 30-07-2025, बुधवार को सायं 5:00 बजे स्थानीय हेरिटेज पैलेस, चौकाघाट, वाराणसी में इस वर्ष 2025 के NEET-UG (PMT) मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में चयनित अपने छात्रों के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि Associate Professor tment of Urology), IMS, BHU थे। समारोह में डा० यशस्वी सिंह Professor, Profe Department संस्था के सभी सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
संस्था की रोशी शमीम ने All Indian Rank 138 एवं ओ.बी.सी. श्रेणी में 32वीं Rank हासिल करके संस्था एवं काशी को गौरवान्वित किया। यहां यह बात विशेष उल्लेखनीय है कि रोशी शमीम के एक भाई और एक बहन जे.आर.एस. से तैयारी करके अच्छे मेडिकल कालेज में पढ़ रहे हैं। इसके साथ ही जे.आर.एस. के लगभग 75 छात्रों को इस साल की NEET परीक्षा परिणाम के अनुसार MBBS में दाखिला मिलने की पूरी सम्भावना है। अन्य सफल छात्रों में सोम भट्टाचार्या Overall AIR 1334, अभिनव कुमार झा Overall AIR 2109, सृष्टि Overall AIR 2510, सौम्या वर्मा Overall AIR 2941 (OBC-1056), अनस फसीह Overall AIR 3269, श्रेया मिश्रा Overall AIR 3555 (EWS-243) एवं तारूषी श्रीवास्तव Overall AIR 3637 की सफलता भी उल्लेखनीय है।
जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स NEET (PMT) ऐसे छात्रों के लिए जो अगले साल अपनी रैंक 2025 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सुधारना चाहते हैं, उनके लिये अलग से PMT - Super-Elite बैच चल रहा है। ऐसे छात्रों को फीस में कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी, साथ ही साथ IIT-JEE (Adv) - 2025 में ऐसे सफल छात्र जिनको अच्छा Institute और मनचाही ब्रांच नहीं मिल पा रही हो और वो अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं ऐसे छात्रों के लिए Ranker Super बैच चल रहा है जिसमें सिर्फ IIT-JEE में रैंक पाने वाले छात्र रहेंगे और इन छात्रों को कम से कम 10% फीस में छूट से लेकर 100% फीस में छूट के साथ हॉस्टल में रहने एवं खाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डा० यशस्वी सिंह ने कहा कि मेडिकल के किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित करना आसान नहीं होता है। सफलता पाने का कोई छोटा रास्ता भी नहीं होता इसके लिए तो निरन्तर उचित मार्गदर्शन के साथ प्रयास करना होता है।
ज्ञातव्य है कि जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स ही एकमात्र संस्थान है जहाँ पर औसत दर्जे का छात्र भी सही मार्गदर्शन प्राप्त करके सफलता की नई ऊँचाई प्राप्त कर लेता है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहाँ के योग्य अनुभवी शिक्षक कठिन से कठिन विषयों के मूलभूत सिद्धान्तों को इतने स्वाभाविक, सरल एवं रोचक ढंग से समझाते है कि बच्चों में विषय की समझ से साथ-साथ नया आत्मविश्वास पैदा होता है जिससे उनमें इंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसे कठिन परीक्षाओं में भी सफल होने का जुनून पैदा हो जाता है और वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते है।
वर्तमान समय में विभिन्न कोचिंग संस्था भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे है जिससे कोचिंग संस्थानों की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है। ऐसे में जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स अपने इस समारोह के माध्यम से अपनी विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है। अपनी स्थापना वर्ष से ही यह संस्थान अनेकों छात्रों को मेडिकल एवं इंजिनीयरिंग की प्रतिष्ठापरक परीक्षाओं में सफलता दिलाता रहा है।
निदेशक ए० के० झा ने बताया कि हम भ्रामक आश्वासनों में नहीं वरन् इमानदार प्रयासों में विश्वास करते हैं। इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ परिश्रम की आवश्यकता होती है। इस संस्थान के सभी शिक्षकगण ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स के छात्रों का प्रतिवर्ष मेडिकल एवं इंजिनीयरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में भारी सफलता प्राप्त करना संस्था के उत्कृष्टता का प्रमाण है। संस्था से प्रतिवर्ष हजारों छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में लगातार सफल होते रहे है। इस वर्ष भी संस्था ने अपनी लगन एवं परिश्रम के द्वारा अपनी परम्परा को कायम रखा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हम आगे भी इस परम्परा को कायम रखने के लिए कटिबद्ध हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डॉ० ओ.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं ए.के. झा ने संस्था का विवरण प्रस्तुत कर सभी आगन्तुकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। अन्त में ओ.पी. सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी सफल छात्र, उनके अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।