MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण जोन-3 की प्रवर्तन टीम ने मौजा मोहनसराय में चौथे तल पर किए गए अवैध निर्माण को किया ध्वस्त



 30/Jul/25

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जोन-03 में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-दशाश्वमेध, मौजा-मोहनसराय के अंतर्गत गीता देवी द्वारा किए गए जी+4 तल के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30/07/2025 को भवन के टॉप फ्लोर (चौथे तल) को ध्वस्त किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के अंतर्गत अधिकतम जी+3 तल के निर्माण की अनुमति है। इस कार्यवाही के उपरांत भवन स्वामी द्वारा नियमानुसार जी+3 के मानचित्र की स्वीकृति प्राप्त की जा सकेगी।

*मौके पर जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापति एवं अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3448


सबरंग