MENU

नगर के कई क्षेत्रों में चला महा सफाई अभियान, अधिकारियों ने स्वंय की सफाई एवं निरीक्षण



 29/Jul/25

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर दिनांक 28 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे   महा सफाई अभियान दूसरे दिन भी चला। आज के अभियान में नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अपने निर्धारित क्षेत्रों, वार्डो में सुबह उपस्थित होकर सफाई अभियान का निरीक्षण एवं सफाई की गयी। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन के प्रहलाद घाट वार्ड में, अपर नगर आयुक्त सुभाष सिंह ने सारनाथ जोन के आशापुर क्षेत्र में, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने सिगरा वार्ड में, अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने दशाश्वमेध जोन के रामापुरा क्षेत्र में, सहायक नगर आयुक्त मृत्युजंय नारायण मिश्र ने दशाश्वमेध, गोदौलिया क्षेत्र में, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने विन्दु माधव वार्ड में, सहायक नगर आयुक्त इन्द्र विजय यादव के द्वारा नेवादा क्षेत्र में अभियान में सम्मिलित होकर झाड़ू लगाया गया तथा की जा रही सफाई एवं कूड़े के उठान का निरीक्षण किया गया। नगर निगम द्वारा सफाई के बाद कूड़े का उठान भी कराया गया। इस अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा० एस०के० चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन सभी स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारी मौजूद थे। अभियान में 18 टन अतिरिक्त कूड़े का निस्तारण कराया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों, मुहल्लों, कालोनियों को साफ रखें, सड़कों पर कूड़ा न फेकें और कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें। उन्होने कहा कि इस महा सफाई अभियान में नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि नगर निगम वाराणसी द्वारा शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस महा सफाई अभियान के माध्यम से शहर को और भी स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9227


सबरंग