थाना सिंधौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरवाँ में दिनांक 27.07.2025 को रात्रि 20:30 बजे अंडे की दुकान पर राजेन्द्र पटेल पुत्र फूलचन्द्र पटेल एवं सुरेन्द्र तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर दीपक उर्फ उपेन्द्र तिवारी पुत्र सुरेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र तिवारी पुत्र शोभनाथ तिवारी तथा कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से फायरिंग की गई। घटना में किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं पहुंची। मारपीट एवं फायरिंग की घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय थाना सिंधोरा में लिखित शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा तत्काल आर्म्स एक्ट से सम्बंधित नामजद मु०अ०सं० 0137/2025 धारा-191(2), 191(3),115(2),351(2),109(1),190 बीएनएस व 3/25 पंजीकृत कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके घर एवं संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.07.2025 को थाना सिंधौरा पुलिस टीम ने ग्राम बरवा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी निवासी 38 वर्षीय जीतेन्द्र उर्फ सोनू तिवारी पुत्र शोभनाथ तिवारी व 28 वर्षीय अभियुक्त दीपक उर्फ उपेन्द्र तिवारी के साथ ही ग्राम झंझौर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी निवासी 35 वर्षीय विनीत सिंह उर्फ नीरज सिंह पुत्र अवनीश कुमार सिंह व 19 वर्षीय शिवांश उर्फ छोटू पुत्र अखिलेश कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना पर नरायणपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ सोनू तिवारी के कब्जे से 1 नाजायज पिस्टल .32 बोर व 1जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया ।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ग्राम बरवाँ निवासी राजेन्द्र पटेल का विवाद दीपक उर्फ उपेन्द्र तिवारी के पिता सुरेन्द्र तिवारी से हो गया था। इस विवाद से वह लोग आक्रोशित हो गये तथा बदला लेने की नीयत से दीपक उर्फ उपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र उर्फ सोनू, विनीत सिंह उर्फ नीरज सिंह, शिवांश उर्फ छोटू एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर पिस्टल लेकर राजेन्द्र पटेल की दुकान पर पहुंचे और उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दिये। लेकिन राजेन्द्र पटेल मौके से भागकर दुकान के पीछे छिप गया जिससे उसकी जान बच गई। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुटने लगी, जिसे देखकर हम सभी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।