MENU

गोपी राधा व इनरव्हील वाराणसी नॉर्थ के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को लगा सर्वाइकल कैंसर प्रतिरोधी टीका



 29/Jul/25

रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इण्टर कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर प्रतिरोधी टीका लगाया गया। इनरव्हील वाराणसी नॉर्थ व गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कुल 150 छात्राओं को टीका लगाया गया। 9वर्ष से 14 वर्ष की छात्राओं को यह टीका लगा।

इनरव्हील वाराणसी नॉर्थ की अध्यक्ष श्रीमती उषा जगनानी ने बताया कि एचपीवी वायरस के संक्रमण से लड़कियों में छः प्रकार के कैंसर होते हैं। ये सर्वाइकल, वेजाइनल, वाल्वर, एनल, आरोफोंजियल, जेनाइटल वार्ड्स कैंसर होते हैं। यह भारत में दूसरे नंबर का कैंसर है। इससे प्रत्येक सातवें मिनट पर एक महिला की मृत्यु होती है। यदि समय के अंदर महिलाएं, बेटियां सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवा लें तो इससे बचा जा सकता है।

विद्यालय की निदेशिका डॉ० शालिनी शाह ने बताया कि 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयुवर्ग की छात्राओं को इस टीके की दो डोज लगाई जाएंगी। मंगलवार को पहली डोज लगाई गई। इसमें कुल 150 छात्राओं को टीका लगाया गया। इस टीके की बाजार में हजारों रुपये लागत होती है। महंगे होने व जागरुकता की कमी के कारण लोग इस टीके को नहीं लगवा पाते हैं।

टीकाकरण में श्रीमती सारिका प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष नीतू मुरारका, श्रीमती रानिका जायसवाल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डिविजन हेड श्री एपी सिंह, श्री विकास पाठक, नर्सिंग स्टाफ में कविता शर्मा, प्रतिभा यादव व गौरव की टीम ने सभी छात्राओं को सफलतापूर्वक टीका लगाया।

कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशिका सुश्री सलोनी शाह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6844


सबरंग